Panna Tiger Reserve:पन्ना टाइगर रिजर्व में गत दिवस एक ऐसा मामला सामने आया जिस पर विश्वास नहीं होता। पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वनकर्मी बाघ को देखकर लापरवाही पूर्वक उसका वीडियो बनाने के लिए गाड़ी से नीचे उतर गया । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक जिप्सी के आगे बाघ जाता हुआ दिख रहा है ठीक उसी समय वनकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर बाघ का वीडियो बनाने जिप्सी के आगे भाग रहा है । वनकर्मी द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही किए जाने पर अधिकारी भी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। हालांकि अभी यह जांच हो रही है कि यह वायरल वीडियो कहां का है।
गनीमत रही बाघ ने पलटवार नहीं किय
मालूम हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 80 से अधिक बाघ बताए जाते हैं और उनकी चौबीसों घंटा सुरक्षा व्यवस्था के लिए वनकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन इस प्रकार का मामला पहली बार सामने आया है जब एक वनकर्मी इस प्रकार की हरकत करे।
बताया जाता है कि उक्त वन कर्मी पर्यटकों की जिप्सी में था और जैसे ही उसमें बाघ को आगे रास्ते में देखा तो वह लापरवाही पूर्वक अपनी जान जोखिम में डालकर जिप्सी से उतरा गया और वीडियोग्राफी के जुनून में बाघ के पीछे पीछे जाकर यह नजारा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगा। गनीमत यह रही कि बाघ अपनी राह पर सीधा चला गया और उसने पलटवार नहीं किया।
वायरल वीडियो की जांच करवा रहा हूं- क्षेत्र संचालक
मामले के संबंध में पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक बृजेंद्र झा का कहना है कि मैं वायरल वीडियो की जांच करवा रहा हूं। अगर वीडियो पीटीआर का हुआ तो उस वन कर्मी पर निश्चित ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।